Thursday 19th of September 2024

EC ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 10 जुलाई को होगा मतदान

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 10th 2024 12:45 PM  |  Updated: June 10th 2024 12:45 PM

EC ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 10 जुलाई को होगा मतदान

ब्यूरोः भारत चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा जारी की है। बता दें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए बताया कि उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। 

14 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन 

चुनाव आयोग के मुताबिक तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1, बंगाल की 4 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून निर्धारित की गई है। नामांकन की जांच 24 जून को होगी। वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय है। इसके बाद वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। 

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी

बता दें देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव खत्म हुए है और लोकसभा चुनाव सात चरणों में समाप्त हुआ। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटें जीती थी। इसके कारण वह बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई है, लेकिन भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाई। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में और गोपनीयता की शपथ ली। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network