Sunday 24th of November 2024

Delhi Rain: आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हुई भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 21st 2024 10:40 AM  |  Updated: July 21st 2024 10:40 AM

Delhi Rain: आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हुई भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ब्यूरोः आज यानी रविवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश हुई। आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली ने अगले दो घंटों में और बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसको लेकर आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली ने एक्स पर पोस्ट किया है।

आज के लिए बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी इलाकों के साथ एनसीआर नोएडा, गुरुग्राम, सोहाना में भारी बारिश हुई है। 

इसके अलावा हरियाणा के नूंह, नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर समेत यूपी और राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। बता दें जून में राष्ट्रीय राजधानी में 88 वर्षों में सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और निवासियों को परेशानी हुई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network