Friday 22nd of November 2024

Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी अभियान जारी

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 14th 2024 12:54 PM  |  Updated: May 14th 2024 12:56 PM

Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी अभियान जारी

ब्यूरोः नई दिल्ली के चार अस्पतालों को कोमंगलवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है, जिसमें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल शामिल है। बम की धमकी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और धमकियों की विश्वसनीयता की जांच शुरू कर दी है। 

बता दें इससे पहले सोमवार को जयपुर के 4 स्कूलों को भी ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसके कारण छात्रों को निकाला गया और बम दस्ते और खोजी कुत्तों की तैनाती की गई।

वहीं, 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों को समान धमकी भरे ईमेल आया था, जिसमें उनके परिसरों में विस्फोटकों की मौजूदगी का दावा किया गया था, जिससे बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी हुई। इसके बाद अधिकारियों ने धमकियों को अफवाह बताया। वहीं, स्कूलों में फर्जी ईमेल के प्रसार के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई। उन्होंने स्कूलों के भीतर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और ईमेल की सतर्कता से निगरानी करने की अनिवार्यता को रेखांकित किया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network