Arvind Kejriwal Road Show: पीएम मोदी अगले साल हो रहे हैं रिटायर, रोड शो में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
ब्यूरोः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में हनुमान मंदिर पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।
जय जय बजरंग बली 🕉️🙏मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने अपनी धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी, पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी और राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी के साथ Connaught place स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के किए दर्शन। हनुमान जी की कृपा समस्त… pic.twitter.com/HaIWkewdDT
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
यह मंदिर सीएम केजरीवाल के लिए बेहद खास माना जाता है। संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी और पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बता दें केजरीवाल 40 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal offers prayers at Sri Navgrah Mandir in Connaught Place. His wife Sunita Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann are also with him. pic.twitter.com/nsJRILComJ
— ANI (@ANI) May 11, 2024
शनि मंदिर में की केजरीवाल ने की पूजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने के बाद पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ नवग्रह मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।
बजरंग बली की जय 🙏कल सुबह Connaught Place स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन करेंगे CM केजरीवाल 🙏 pic.twitter.com/qrL926D2zP
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
पीएम मोदी अगले साल हो रहे हैं रिटायर: सीएम केजरीवाल
रोड शो में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि नरेंद्र मोदी पीएम होंगे, लेकिन नहीं मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी के अंदर खुद नियम बनाया कि 75 साल होने पर रिटायर किया जाएगा। पहले लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया और फिर मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में बीजेपी की सरकार बनती है तो गृह मंत्री अमित शाह देश के पीएम हो सकते हैं।
दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो करेंगे केजरीवाल
इसके साथ शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो करेंगे। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप समर्थकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया और कहा कि देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा। देश के 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा, अब मैं आ गया हूं। पूरे भारत से करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद भेजा है।
“मैं तानाशाही के ख़िलाफ़ तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं।देश के 140 करोड़ लोगों को मिलकर तानाशाही को हराना होगा।”@ArvindKejriwal #ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/LfbRoIXVfz
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 40 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति मामले में 1 जून तक जमानत दे दी। अदालत के आदेश के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा।
अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम