Thursday 4th of July 2024

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली HC का रुख, गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 01st 2024 03:06 PM  |  Updated: July 01st 2024 03:06 PM

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली HC का रुख, गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती

ब्यूरोः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देते हुए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।  

केजरीवाल को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के संबंध में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अब समाप्त हो चुकी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।

केजरीवाल को 12 जुलाई तक भेजा न्यायिक हिरासत

एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। अदालत ने कहा था कि उनका नाम मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में सामने आया है और चूंकि जांच अभी भी जारी है, इसलिए उनसे हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की आवश्यकता हो सकती है। 

न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में दी गई अर्जी में सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर सवालों के सीधे जवाब देने से बच रहे हैं।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network