Arvind Kejriwal March: आज भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करेंगे अरविंद केजरीवाल, AAP के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
ब्यूरोः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इस मार्च की सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन यानी शनिवार को की थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्च को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। बता दें इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने एक-एक करके हमारी पार्टी के नेताओं को जेल भेज दिया है, उन्होंने आज विभव को गिरफ्तार किया है, इसके बाद वे राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे जो अभी वापस आए हैं, इसके बाद वे सौरभ भारद्वाज और आतिशी को गिरफ्तार करेंगे। उनके सहयोगी विभव कुमार को उनकी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
केजरीवाल ने कहा कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाऊंगा। आप जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं उसे गिरफ्तार कर लें। हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि उनके नेताओं को जेल भेजकर उनकी पार्टी को कुचला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आप एक विचार है। आप जितने आप नेताओं को जेल में डालेंगे, देश उनसे सौ गुना ज्यादा नेता पैदा करेगा।
बता दें दिल्ली सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से 'मारपीट' मामले में केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।