Saturday 23rd of November 2024

Naxalite Attack In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 08th 2024 08:57 AM  |  Updated: June 08th 2024 08:57 AM

Naxalite Attack In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

ब्यूरोः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हुए है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी ओरछा क्षेत्र के गोबेल गांव के पास जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। अधिकारी ने बताया कि संयुक्त बल की टीम में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर के 4 जिलों के पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 45वीं बटालियन के जवान शामिल थे।

उन्होंने कहा कि जबाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। सभी नक्सलियों के शवों के साथ हथियारों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

इस साल 122 नक्सलियों को किया ढेर

बता दें इस साल सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 122 हो गई है। इससे पहले 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतरजिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network