Monday 8th of July 2024

Bihar Bridge Collapse: 10 पुल ढहने के बाद हरकत में आई सरकार, 15 इंजीनियरों को किया निलंबित

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 05th 2024 07:31 PM  |  Updated: July 05th 2024 07:31 PM

Bihar Bridge Collapse: 10 पुल ढहने के बाद हरकत में आई सरकार, 15 इंजीनियरों को किया निलंबित

ब्यूरो: बिहार में पिछले 15 दिनों के भीतर 10 पुलों के ढह गए। इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई। इस मामले में सरकार ने लापरवाही के आरोप में 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए इंजीनियरों में जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के 4 इंजीनियर शामिल हैं। सरकार ने इस मामले में दो इंजीनियरों से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

इंजीनियरों ने पुल-पुलियों की सुरक्षा के लिए नहीं उठाए कदमः सरकार

राज्य सरकार ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों में हाल के दिनों में 9 पुल-पुलिया ढह गए हैं। इनमें से 6 बहुत पुराने थे, जबकि 3 निर्माणाधीन थे। विभागीय उड़नदस्ते की जांच में पता चला कि संबंधित इंजीनियरों ने इस नदी पर स्थित पुल-पुलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम नहीं उठाए और न ही उचित तकनीकी पर्यवेक्षण किया। साथ ही सरकार ने कहा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के स्तर पर भी लापरवाही बरती गई।

24 घंटों में सारण में ढहे 3 पुल 

बता दें बीते दिन सारण जिले में एक और पुल ढह गया। ये पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी सिवान जिले से जोड़ता था। जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सारण में यह तीसरा पुल ढहने की घटना है।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network