बंद समर्थकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दौरान पटना सिटी के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को लाठी से मारा गया। पुलिसकर्मी ने सिविल वर्दी में मौजूद एसडीएम को प्रदर्शनकारी समझ लिया।
भीम आर्मी के कार्यकर्ता जहानाबाद, पटना और मोतिहारी समेत बिहार के कई शहरों में भारत बंद को लागू करने के लिए मैदान में उतरे। मोतिहारी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला और NH-28 को जाम कर दिया।
एससी और एसटी श्रेणियों में उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 21 संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान झारखंड में बस सेवा बंद रही। राज्य में स्कूल भी बंद रहे।
अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा आहूत एक दिवसीय भारत बंद का बुधवार को पंजाब और हरियाणा में कोई खास असर नहीं दिखा। हालांकि कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए।
आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था, लेकिन सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से काम करते रहे। पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब के फगवाड़ा में बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हमेशा की तरह खुले रहे। हालांकि, एहतियात के तौर पर कुछ शैक्षणिक संस्थानों को उनके प्रबंधन ने बंद कर दिया।
बिहार पुलिस ने समुदाय आधारित आरक्षण को लेकर भारत बंद के समर्थन में रेल और सड़क अवरोध लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाओं को बाधित किया और पटना, हाजीपुर, दरभंगा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में यातायात को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया। पटना में, पुलिस ने डाक बंगला चौक पर यातायात को अवरुद्ध करने वाली भीड़ को खदेड़ दिया। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को बताया, "सुरक्षा कर्मियों ने डाक बंगला चौक पर यातायात को अवरुद्ध करने वाले और पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। स्थिति अब नियंत्रण में है।"
बुधवार को कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा अनुसूचित जातियों (एससी) के उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाए गए दिन भर के ‘भारत बंद’ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी और सड़कों को रोक दिया, जिससे पूरे गुजरात में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। बंद का असर छोटा उदयपुर, नर्मदा, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा और अरावली जैसे जिलों में आदिवासी और दलित समुदायों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में साफ तौर पर देखा गया, जहां शहरों और अर्ध-शहरी इलाकों में बाजार बंद रहे।
सुरेंद्रनगर जिले के वधावन तालुका में प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी को रोक दिया और नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मौके पर पहुंची।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रमुख आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को विपक्ष पर अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने इस पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मध्य प्रदेश की मंडला (एसटी) लोकसभा सीट से सांसद ने कहा, "न्यायाधीशों ने अपनी राय दी है। मैं व्यक्तिगत रूप से 60-70 सांसदों के साथ इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था। पीएम ने हमें बताया कि एससी और एसटी के बीच क्रीमी लेयर प्रावधान (उप-वर्गीकरण) लागू नहीं किया जाएगा।" उन्होंने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी फैसला किया है कि "शीर्ष अदालत की राय" को लागू नहीं किया जाएगा। "सरकार की इतनी स्पष्टता और फैसले के बावजूद, लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया है उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी आरक्षण की रक्षा की थी।
#WATCH | On 'Bharat Bandh' over Supreme Court's recent judgment on reservations, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "The Supreme Court judgment has two parts - one issue was about creamy layer, the other issue was about sub-categorisation of the SC. On one of these issues,… pic.twitter.com/CE07WojDAJ
— ANI (@ANI) August 21, 2024
औरंगाबाद में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद को सफल बनाने को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए । मदनपुर के शिवनाथ बिगहा मोड़ के पास एनएच - 19 को जाम कर दिया। उनका कहना था कि अनुसूचित जाति तथा जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर तथा कोटा में कोटा का फैसला बिलकुल ही उचित नहीं है। यही वजह है कि वह सब इसका विरोध कर रहे हैं।
भारत बंद समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
#WATCH | Bihar: Police lathi-charge people in Patna as they stage protest in support of a day-long Bharat Bandh against the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/5jEMQiagJJ
— ANI (@ANI) August 21, 2024
भारत बंद के दौरान नागपुर में कांग्रेस ने खुली दुकानों के मालिकों को जबरन बंद करवाया कांग्रेस ने कहा कि सरकार आरएसएस की विचारधारा थोपना चाहती है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नागपुर में उत्तर नागपुर के कमल चौक में भारत बंद का असर देखने को मिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत दलित संगठनों के कई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और खुले प्रतिष्ठानों को बंद करवा रहे थे उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों को वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पटना के डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में थी। आम लोग यात्रा नहीं कर सकते थे और हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं समझे। हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
#WATCH | Bihar: Deputy SP Patna, Ashok Kumar Singh says, "It was not a peaceful protest, they took law and order in their hands...The common people could not travel and we tried to convince them (agitators). But they did not understand. We had to use mild force to move them… https://t.co/sZNviZcowi pic.twitter.com/AhFCNKSoMQ
— ANI (@ANI) August 21, 2024
VIDEO | Bharat Bandh: SC, ST organisations hold a protest march from Jaipur's Albert Hall against the Supreme Court's order on SC/ST reservation. #BharatBandh
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/3clLBYn4le
झारखंड के कुछ इलाकों में निजी बस सेवाएं बंद रहने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
VIDEO | Bharat Bandh: People face difficulty as private bus services remain suspended. Visuals from Kanta Toli Bus Stand, #Ranchi, Jharkhand. #BharatBandh #BharatBandh2024
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/YsSKEL0eaF
समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं।
#WATCH | On 'Bharat Bandh' by Reservation Bachao Sangharsh Samiti over Supreme Court's recent judgment on reservations, Maharashtra Congress MLA & former Chairman of Congress' SC Dept, Nitin Raut says, "...When the language of a change in Constitution is being spoken in the… pic.twitter.com/4M31ifLSkq
— ANI (@ANI) August 21, 2024
VIDEO | Bharat Bandh: Darbhanga-Delhi Bihar Sampark Express train has been stopped at the Darbhanga railway station by protesters..
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2GUYWND6Rw
एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज आयोजित राष्ट्रव्यापी भारत बंद के बीच केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने स्थिति को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी की थी, जिसके बाद कानून मंत्री ने संसद में स्पष्टीकरण दिया। कैबिनेट ने भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की है, इसलिए संबोधित करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अदालत के फैसले के जवाब में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है।
डाक बंगला चौराहे पर भारत बंद समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। भीम आर्मी के सदस्यों के विभिन्न दिशाओं से आने की आशंका के चलते बैरिकेड्स लगाए गए हैं। प्रदर्शनकारी चौराहे से सिर्फ़ 50 मीटर की दूरी पर हैं, जिससे संभावित संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। अपडेट के लिए लाइव फ़ीड पर बने रहें।
अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में विभिन्न दलित और आदिवासी समूहों द्वारा आहूत भारत बंद ने बुधवार को ओडिशा में रेल और सड़क परिवहन को आंशिक रूप से बाधित किया। बंद के बावजूद, राज्य भर में सरकारी कार्यालय, बैंक और शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से काम करते रहे।
VIDEO | Bharat Bandh: People face difficulty as private bus services remain suspended. Visuals from Kanta Toli Bus Stand, #Ranchi, Jharkhand. #BharatBandh #BharatBandh2024
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/YsSKEL0eaF
भारत बंद को लेकर पुलिस ने सभी जिलों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को संवेदनशील इलाका मानते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी यू आर साहू ने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को बंद का आह्वान करने वाले समूहों के साथ-साथ बाजार संघों के साथ बैठक करने को कहा है ताकि बेहतर सहयोग हो सके।
भारत बंद का प्रभाव राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अधिक देखा जाएगा। राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने की उम्मीद है। बता दें कि भारत बंद का स्कूल-कॉलेज, दफ्तर, बैंक और बाकी चीजों पर असर नहीं पड़ेगा।
आज विभिन्न संगठनों द्वारा देशव्यापी भारत बंद का ऐलान किया गया है और यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस भारत बंद का दिल्ली में कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर आदि बाजार खुले हुए थे। इसको लेकर बाजारों के संगठनों के साथ चर्चा की गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।
उन्होंने आगे लिखा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।
आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 21, 2024
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह…
VIDEO | Scuffle breaks out between bandh supporters and Police in Jehanabad, #Bihar.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
Dalit and Adivasi organisations have called for a 'Bharat Bandh' today (August 21) over their demand for stronger representation and protection for marginalised communities.
(Full video… pic.twitter.com/5kmeYiu12E
#WATCH | Rajasthan: Shops in Jaipur shut due to the day-long Bharat Bandh called by Reservation Bachao Sangharsh Samiti to protest the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/91uLr51u8m
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 21, 2024
ब्यूरोः आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी/एसटी आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी 21 अगस्त को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध-भारत बंद का आह्वान किया है। राजस्थान में कई एससी/एसटी समूहों ने बंद को अपना समर्थन दिया है।
भारत बंद का कारण
भारत बंद का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में दिए गए फैसले के जवाब में किया गया था, जिसमें राज्यों को एससी और एसटी समूहों के भीतर उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि उसका एससी-एसटी श्रेणी में उप-वर्गीकरण की अनुमति देने का इरादा नहीं है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सभी व्यापारिक संगठनों से दिन भर के विरोध के दौरान बाजार बंद रखने का आग्रह किया है। राष्ट्रव्यापी विरोध से सार्वजनिक परिवहन और निजी कार्यालयों में व्यवधान की आशंका है, हालांकि, एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।