Sunday 24th of November 2024

Andhra Pradesh Road Accident: पलनाडु जिले में बस और लॉरी की टक्कर, 6 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 15th 2024 11:21 AM  |  Updated: May 15th 2024 11:21 AM

Andhra Pradesh Road Accident: पलनाडु जिले में बस और लॉरी की टक्कर, 6 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

ब्यूरोः आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक बस और लॉरी की टक्कर हो गई और बस और लॉरी में आग लग गई। इससे छह लोगों की जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

हैदराबाद जा रही थी बस 

जानकारी के अनुसार बस बापटला जिले के मंडल चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी जब उसकी लॉरी से टक्कर हो गई। यह हादसा पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट मंडल में हुआ। हादसे में लॉरी चालक और बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बता दें हादसे के समय बस में 42 लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान

चिलकलुरिपेटा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अंजी (35), उप्पगुंडुर काशी (65), उप्पुगुंडूर लक्ष्मी (55) और मुप्पाराजू ख्याति साईश्री (8) के रूप में की गई है, जो सभी जिला बापटला, आंध्र प्रदेश के निवासी थे। उन्होंने बताया कि अन्य दो मृतकों की पहचान की जा रही है।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network