Thursday 19th of September 2024

VIDEO: Air India में 600 पदों के लिए पहुंचे 25 हजार बेरोजगार, मुंबई एयरपोर्ट पर मची भगदड़

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 17th 2024 01:43 PM  |  Updated: July 17th 2024 01:43 PM

VIDEO: Air India में 600 पदों के लिए पहुंचे 25 हजार बेरोजगार, मुंबई एयरपोर्ट पर मची भगदड़

ब्यूरो: एयर इंडिया की ओर से 'एयरपोर्ट लोडर' की भर्ती के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर जमा ये लोग कोई यात्री नहीं थे, बल्कि बेरोजगार लोग थे। दरअसल, एयरपोर्ट लोडर के 600 पदों के लिए 25,000 से अधिक आवेदक आए और एयर इंडिया के कर्मचारियों को भारी भीड़ को संभालने के लिए संघर्ष करना पड़ा। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए आवेदक एक दूसरे को धक्का दे रहे थे।

हवाई अड्डे के लोडरों को विमान को लोड करने और उतारने और बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टरों को संचालित करने का काम सौंपा जाता है। प्रत्येक जहाज को माल, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम पांच लोडर की आवश्यकता होती है।

सैलरी कितनी है?

एक एयरपोर्ट लोडर का वेतन 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह तक होता है, लेकिन अधिकांश ओवरटाइम भत्ते के बाद 30,000 रुपये से अधिक कमाते हैं। नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

लोडरों की जॉब क्या होती है?

एयरपोर्ट लोडर का काम सामान उतारने चढ़ाने का होता है। इसके अलावा रैंप ट्रैक्टर चलाने की होती है। आपको बता दें कि प्रत्येक फ्लाइट का सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम 5 से 6 लोडरों की जरूरत होती है। 

गुजरात में भी इंटरव्यू के लिए भीड़ जुटी थी

ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले गुजरात में देखने को मिला था। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए लगभग 800 लोग पहुंचे। होटल के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे आवेदकों की लंबी कतार और धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस बीच रैंप की रेलिंग भी टूट गई। जिसके चलते कई लोग गिर गए, हालांकि सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network