ब्यूरो: दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। यह तब हो रहा है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से हटने वाले हैं और नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए आप के नए नेता का चयन किया जा रहा है।
आतिशी को सर्वसम्मति से विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता भी चुना गया है।
अब जनता की अदालत में होगा फैसला 🙏💯#केजरीवाल_ईमानदार_है pic.twitter.com/rClalzrI66
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024
केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली सरकार 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाएगी।
केजरीवाल क्यों दें रहे हैं इस्तीफा?
दिल्ली में शराब नीति को लेकर कथित घोटाले में जेल में रहे केजरीवाल ने जमानत मिलने पर जनसभा को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था, "मैं 2 दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं। जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा...मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे। मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।"