Sunday 8th of September 2024

Watch: दिलजीत दोसांझ के शो में पहुंचे कनाडा के पीएम, ट्रूडो ने सिंगर को लगाया गले

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 15th 2024 01:57 PM  |  Updated: July 15th 2024 01:57 PM

Watch: दिलजीत दोसांझ के शो में पहुंचे कनाडा के पीएम, ट्रूडो ने सिंगर को लगाया गले

ब्यूरो: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के लिए यह साल बड़ी सफलता लेकर आ रहा है। बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ दिलजीत की फिल्म 'चमकीला' को काफी सराहना मिली थी तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

दूसरी ओर, विदेश में उनके संगीत दौरे की सफलता दर्शकों को प्रभावित कर रही है। अब दिलजीत के लिए एक और गर्व का पल आया है। कनाडा में दिलजीत का शो देखने खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंचे। दिलजीत के कॉन्सर्ट में अचानक पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीरें लीं और मंच पर मजेदार पल भी साझा किए।

वहीं, दुसांझ ने लिखा कि 'विविधता कनाडा की ताकत है। इतिहास बनते देखने पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। रोजर्स सेंटर में हमारे सभी टिकट बिक गए। वीडियो के अंत में, समूह को दोसांझ और पीएम ट्रूडो के साथ इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है और कह रहे हैं, 'पंजाबी आ गई ओय।' इससे पहले भी दिलजीत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोजर्स सेंटर पर जुटी भीड़ नजर आ रही है.

आपको बता दें कि पीएम ट्रूडो कनाडा के ओंटारियो स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम में दोसांझ से मिलने पहुंचे थे। पीएम ट्रूडो कनाडा ने लिखा कि कनाडा एक महान देश है - जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है। मुझे सेंटर रोजर्स के लिए एक अवसर मिला और दिलजीत दोसांझ ने शानदार प्रदर्शन किया।

 वैसे दिलजीत दोसांझ उन अभिनेत्राओं में से एक हैं जिनकी शुरुआत तो साधारण रही लेकिन अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा के प्रति समर्पण और सौम्य स्वभाव के कारण बहुत कम समय में वह मशहूर हो गईं। उन्होंने न सिर्फ पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय से तहलका मचा दिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network