Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राधिका खेड़ा बोलीं- रामलला के दर्शन करने का हो रहा था विरोध
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्यागते हुए इस्तीफा दे रही हूं।
राधिका खेड़ा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि हर हिंदू के लिए प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है। रामलला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है और कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, "...राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश… https://t.co/acV8xDTrqo pic.twitter.com/Nl8kqcTFAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024