Friday 22nd of November 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन पर कसा तंज

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Naveen Negi  |  May 03rd 2024 07:25 PM  |  Updated: May 03rd 2024 09:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन पर कसा तंज

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर निशाना साधा।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल पर तंज कसते हुए कहा, "शहजादे को वायनाड से हार का डर है, इसलिए अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे और वे सबको कहते हैं कि डरो मत। मैं उनसे कहता हूं- डरो मत...भागो मत।"

दूसरी ओर, कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हमने चंद्रयान-3 लॉन्च किया और यह सफल रहा। दूसरी ओर, सोनिया गांधी ने राहुलयान को लगभग 20 बार लॉन्च करने की कोशिश की और हर बार असफल रहीं। अब वह अमेठी से भाग गए हैं और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। 'राहुल बाबा' रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से भारी अंतर से हारेंगे।''

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हरियाणा में एक चुनावी जनसभा में राहुल पर टिप्पणी करते हुए अपने संबोधन में कहा, "हम उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो बीच में लड़ाई से भाग जाता है। राहुल गांधी युद्ध का मैदान छोड़कर वायनाड भाग गए हैं। जब उनकी पार्टी उन्हें दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ाना चाहती थी, तो उन्होंने रायबरेली को चुना। हम सभी जानते हैं कि उस व्यक्ति को क्या कहा जाए, जिसने लड़ाई बीच में ही छोड़ दी।"

राहुल को अमेठी सीट से चुनौती दे रहीं  केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने चुनाव से पहले ही अमेठी में हार मान ली है और राहुल का अमेठी से चुनाव न लड़ना निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जीत है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network