Thursday 21st of November 2024

Lok Sabha Election 2024: कल लोकसभा चुनाव का पहला चरण, 102 सीटों पर होगी वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 18th 2024 02:33 PM  |  Updated: April 18th 2024 03:08 PM

Lok Sabha Election 2024: कल लोकसभा चुनाव का पहला चरण, 102 सीटों पर होगी वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

ब्यूरोः 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, नए मतदाता दुनिया के लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेंगे। 

पहले चरण में इतनी सीटों पर होगा मतदान

तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और असम की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मणिपुर की 2-2 और 1 सीट त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और जम्मू और कश्मीर में प्रत्येक। सभी सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

पहले चरण में चुनावी जंग

पहले चरण में कई प्रमुख उम्मीदवार चुनावी जंग लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दयानिधि मारन, टीआर बालू, ए राजा, कनिमोझी करुणानिधि, कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर, कार्ति पी चिदंबरम, एस जोथिमणि और विजय वसंत मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के अन्नामलाई, एल मुरुगन, तमिलिसाई सुंदरराजन, टीआर पारीवेंधर, पोन राधाकृष्णन और नैनार नागेंद्रन भी दक्षिणी राज्य से भगवा पार्टी का खाता खोलने की कोशिश कर रहे हैं। 2019 में बीजेपी तमिलनाडु से कोई भी सीट हासिल करने में नाकाम रही. अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में टीटीवी दिनाकरन (एएमएमके), ओ पन्नीरसेल्वम (निर्दलीय), के कृष्णासामी (एआईएडीएमके), जे जयवर्धन (एआईएडीएमके), दुरई वाइको (एमडीएमके) और थोल थिरुमावलवन (वीसीके) शामिल हैं।

राजस्थान में भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल, राव राजेंद्र सिंह, रामस्वरूप कोली, देवेंद्र झाझरिया और ज्योति मिर्धा कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल, राहुल कस्वां, बृजेंद्र सिंह ओला और प्रताप सिंह खाचरियावास और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के हनुमान बेनीवाल भी मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश में भी पहले चरण में जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां 19 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर और मुरादाबाद सहित 8 सीटों पर मतदान होगा। संजीव बालियान (भाजपा), हरेंद्र सिंह मलिक (सपा), इमरान मसूद (सपा), रुचि वीरा (सपा), जितिन प्रसाद (भाजपा) और चंद्र शेखर आज़ाद (एएसपी-केआर) कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते और हिमाद्री सिंह और कांग्रेस पार्टी के नकुल नाथ और कमलेश्वर पटेल कुछ महत्वपूर्ण उम्मीदवार हैं जो लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवार

  • नितिन गडकरी (भाजपा)
  • सुधीर मुनगंटीवार (भाजपा)
  • प्रतिभा सुरेश धनोरकर (कांग्रेस)
  • वेन्द्र सिंह रावत (भाजपा)
  • अनिल बलूनी (भाजपा)
  • वीरेंद्र रावत (कांग्रेस)
  •  रंजीत दत्ता (बीजेपी)
  • सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
  • गौरव गोगोई (कांग्रेस)
  • जीतन राम मांझी (एचएएम)
  • विवेक ठाकुर (बीजेपी)
  • श्रवण कुशवाहा (आरजेडी)
  • अरुण भारती (एलजेपी-आरवी)
  • किरेन रिजिजू (बीजेपी)
  • नबाम तुकी (कांग्रेस)
  • निसिथ प्रमाणिक (बीजेपी)
  • बिप्लब कुमार देब (बीजेपी)
  • अरुमुगम नमस्सिवयम (बीजेपी)
  • अगाथा के संगमा (एनपीपी)
  • चौधरी लाल सिंह (कांग्रेस)
  • डॉ. जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
  • वी वैथिलिंगम (कांग्रेस)
  • कवासी लखमा (कांग्रेस)
PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network