Tuesday 17th of September 2024

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: 96 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, कल सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 12th 2024 10:05 AM  |  Updated: May 12th 2024 10:05 AM

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: 96 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, कल सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान शनिवार को समाप्त हो गया है, जिसमें 96 सीटों पर मतदान होगा। 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण पर 13 मई को 1785 केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

96 सीटों के लिए कुल 4,264 नामांकन हुए दाखिल

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 96 सीटों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए थे। सभी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चरण 4 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2024 थी। आंध्र प्रदेश में 13 मई को 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा। इसके अलावा तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में मतदान होना है। चौथे चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, यूपी की 13और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर भी चुनाव होगा।

प्रमुख उम्मीदवार

मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह), बेगुसराय से गिरिराज सिंह, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान, हैदराबाद से माधवी लता और असदुद्दीन औवेसी, शत्रुघ्न सिन्हा और सुरिंदरजीत सिंह शामिल हैं। आसनसोल से अहलूवालिया, कन्नौज से अखिलेश यादव, खूंटी से अर्जुन मुंडा, कडप्पा से  वाईएस शर्मिला का नाम भी शामिल हैं।

 9.33 लाख पुरुष एवं 8.41 लाख महिला मतदाता

कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता में पुरुष की संख्या 09 लाख 33 हजार 122 है और महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 और 35 उभयलिंगी मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के पहली बार अपने मत का उपयोग करने वाले मतदाताओं में संख्या 25385 है। वहीं, 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 63593 है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network