Friday 22nd of November 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे अब्दुल्ला, बोले-"इन्होंने देश के लोगों में भरी नफरत"

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Naveen Negi  |  May 04th 2024 07:15 PM  |  Updated: May 04th 2024 07:15 PM

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे अब्दुल्ला, बोले-"इन्होंने देश के लोगों में भरी नफरत"

श्रीनगर: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुसलमान विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में रखने वाले मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सत्तासीन भाजपा सरकार में मुसलमानों की असुरक्षा को लेकर पूछे सवाल पर अब्दुल्ला भड़ए गए। उन्होंने कहा, "मुसलमान, इसलिए असुरक्षित हैं क्योंकि कोई भी आपको पकड़ सकता है। दाढ़ी काट रहे हैं, डंडे मार रहे हैं। मैं खुद भी मुसलमान हूं। कब इन्हें पता चलेगा कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।"

उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब इन्हें पता चलेगा कि इस देश के लोगों में नफरत इन्होंने भरी है। जब आतंकवाद आसमान पर था तब हिंदुस्तान को बचाने के लिए यहां पर कौन थाा? उन्होंने कहा कि यहां पर साल 1996 में चुनाव किसने किया? नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेली पार्टी थी, जिसने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन इस रियासत को बचाने की कोशिश करेंगे।

अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे विधायक-मंत्री मारे गए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि पहले वे बताएं कि वे कुछ लोगों के प्रधानमंत्री हैं या 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री हैं ? क्या हमने वोट नहीं दिया है, लेकिन वे हमारे प्रधानमंत्री हैं।"

उन्होंने कहा, "इस देश में जो नफरत उन्होंने (मोदी) फैलाई है। भारत तब तक तरक्की नहीं करेगा जब तक हम मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा सबकी इज़्जत नहीं करेंगे। पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, उसे कैसे खत्म करेंगे? यह मैं आपको अपने खून से लिखकर देता हूं कि जब तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा।"

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network