Friday 22nd of November 2024

Chandigarh: आबकारी विभाग ने निरीक्षण किया तेज , 1.98 करोड़ रुपये मूल्य की 792 बोतलें कीं जब्त

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 18th 2024 09:53 AM  |  Updated: May 18th 2024 09:53 AM

Chandigarh: आबकारी विभाग ने निरीक्षण किया तेज , 1.98 करोड़ रुपये मूल्य की 792 बोतलें कीं जब्त

ब्यूरो: आबकारी नीति वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित विभिन्न लाइसेंसिंग इकाइयों और थोक गोदामों में कठोर निरीक्षणों की श्रृंखला को जारी रखते हुए, आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने एक थोक लाइसेंसधारी के परिसर में निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के दौरान, प्रवर्तन दल ने लगभग 1.98 करोड़ रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की कुल 792 बोतलें जब्त कीं। 

आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री रूपेश कुमार, आईएएस ने सख्त निगरानी बनाए रखने और आबकारी नीति और आबकारी अधिनियम 1914 के साथ-साथ इसके तहत बनाए गए नियमों के अनुपालन को लागू करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।  उन्होंने कहा, "विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा आबकारी नीति और आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।" 

आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर यू.टी. चंडीगढ़ में आबकारी से संबंधित शिकायतें प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, यू.टी. चंडीगढ़ में हेल्प डेस्क पर एक लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 0172-2990301 स्थापित किया गया है। यह टेलीफोन नंबर आम जनता के बीच इसके व्यापक प्रचार के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट पर 24x7 उपलब्ध है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network