Thursday 21st of November 2024

UP Police Answer Key Release: जारी हुई आंसर की, ऐसे दर्ज करें आपत्ति.. जानें कब आएगा रिजल्ट

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 13th 2024 12:31 PM  |  Updated: September 13th 2024 12:31 PM

UP Police Answer Key Release: जारी हुई आंसर की, ऐसे दर्ज करें आपत्ति.. जानें कब आएगा रिजल्ट

ब्यूरोः UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRBP) ने  अगस्त के महीने में पांच दिनों में दो शिफ्टों में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी Answer Key का इंतजार रहे थे। UPPRBP ने अब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 की  Answer Key जारी कर दी है। अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के मुताबिक Answer Key देख सकते हैं। इसके साथ ही तारीखों के हिसाब से  Answer Key पर आपत्ति करने का लिंक भी एक्टिव हो गया है। ऐसे में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन प्रश्नों के जवाबों पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया था। पेपर लीक न हो और परीक्षा बेहतर ढंग से पूरी हो इसके लिए बोर्ड और सरकार ने पूरी कोशिश की थी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन इस साल फरवरी में भी किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाही के पदों को भरा जाएगा।

ये भी देखें Police Constable Recruitment: पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका, 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन

UP Police Answer Key 2024 Objection: 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से करवाई गई लिखित परीक्षा की दोनों शिफ्टों की Answer Key पर आपत्ति करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इन तारीखों को हुई यूपी पुलिस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑब्जेक्शन लिंक पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

UP Police Answer Key 2024 Objection Window Link 

UPP Answer key 2024 Schedule

आपत्ति दर्ज करने का पूरा शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया है। अभ्यर्थी तय शेड्यूल के अनुसार अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

23 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा

इस दिन की दोनों शिफ्ट पर अभ्यर्थी 11 सितंबर से 15 सितंबर तक आपत्ति कर सकते हैं।

24 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा

24 अगस्त की दोनों शिफ्ट की आंसर की पर अभ्यर्थी 12 सितंबर से 16 सितंबर तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

25 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा

25 अगस्त की परीक्षा की आंसर की पर 13 सितंबर से 17 सितंबर तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

30 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा

30 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा पर अभ्यर्थी14 सितंबर से 18 सितंबर तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

31 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा

31 अगस्त को आयोजित दोनों शिफ्ट की परीक्षा पर अभ्यर्थी 15 सितंबर से 19 सितंबर तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

UP Police Answer key 2024 Download: ऐसे करें डाउनलोड

अभ्यर्थियों Answer key नीचे बताए गए स्टेप की मदद से अपनी आंसर की देख सकते हैं और ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

  1. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर Answer key के नोटिस टैब पर जाएं
  3. अपनी डिटेल्स के जरिए लॉगइन करें और आंसर की डाउनलोड करें
  4. अपना स्कोर चेक करें और जिन प्रश्नों पर आपको संदेह है, उसपर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन करें

यूपी पुलिस 2024 रिजल्ट ?

Answer key पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद भर्ती बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा। जिसके बाद यूपी पुलिस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा अगस्त में पांच दिन आयोजित कराई गई थी। 60 हजार से ज्यादा से सिपाही के पदों के लिए करीब 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इससे पहले फरवरी में यूपी पुलिस की परीक्षा हुई थी जिसे पेपर लीक की वजह से निरस्त कर दिया गया था। Answer key पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने और फिर से फाइनल Answer key रिलीज होने के बाद ही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network