Thursday 19th of September 2024

ITBP Constable Recruitment 2024: ITBP में निकली कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 21st 2024 05:36 PM  |  Updated: August 21st 2024 05:36 PM

ITBP Constable Recruitment 2024: ITBP में निकली कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

ब्यूरोः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। इसका मुख्य काम भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी करना है। पिछले कुछ दिनों में आईटीबीपी ने विभिन्न श्रेणियों में कांस्टेबल पदों के लिए कई भर्तियां जारी की हैं। अब आईटीबीपी ने 819 कांस्टेबलों की एक और भर्ती की सूचना जारी की है। आईटीबीपी में कांस्टेबलों की नई भर्ती रसोई सेवा के लिए निकली है। 

आयु सीमा

ITBP कांस्टेबल (रसोई सेवा) भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन फीस

आईटीबीपी कांस्टेबल (रसोई सेवा) भर्ती के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।

वेतन

आईटीबीपी कांस्टेबल (रसोई सेवा) पद पर भर्ती के बाद 21,700-69,100 रुपये के वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसमें मूल वेतन 21,700 रुपये है। इसके साथ ही कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन की तारीख

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल किचन सर्विसेस रिक्रूटमेंट 2024 के कुल 819 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 सिंतबर 2024 से शुरु होगी जोकि 1 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जा सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो। इसके साथ ही उसने फूड प्रोडक्शन या किचन में एनएसएफक्यू लेवल – 1 का डिप्लोमा किया हो। 

वैकेंसी डिटेल

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल किचन सर्विसेस रिक्रूटमेंट 2024 के तहत कुल 819 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 697 पद और महिला कैंडिडेट्स के लिए 122 पद निर्धारित हैं।

सेलेक्शन की प्रक्रिया

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल किचन सर्विसेस रिक्रूटमेंट 2024 के पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों की परीक्षा देनी होगी।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

एक लेवल पास करने वाला  कैंडिडेट ही अगले लेवल में जाएगा।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल अभी शुरु नहीं हुई है। उम्मीदवार 2 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही किया जा सकेगा।

स्टेप 1- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद उम्मीदवार न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को भर दें। जैसे नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि फिर पासवर्ड क्रिएट करें।

स्टेप 4- इसके बाद उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।

स्टेप 5- मेन्यु में दिए गए प्रोफाइल डिटेल बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6- प्रोफाइल डिटेल में मांगी गई जानकारी को भरें। मोबाइल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, देश, स्थायी पता, धर्म, राष्ट्रीयता, शैक्षिक विवरण, लिंग, वैवाहिक स्थिति, श्रेणी यूआर/एससी/एसटी/ओबीसी (सीएल/एनसीएल) और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- उम्मीदवार अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की डिजिटल इमेज अपलोड करें।

स्टेप 8- अब सभी पंजीकृत उम्मीदवार लाइव आवेदनों का विवरण और उनके द्वारा पहले से जमा किए गए आवेदनों का विवरण देख सकते हैं और अपनी पात्रता के अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 9- अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर पहले से भरे हुए आवेदन का पॉप-अप प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार को आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले विवरणों की फिर से जांच करनी होगी।

स्टेप 10- भर्ती शुल्क का भुगतान करने वाले उम्मीदवार को भुगतान गेटवे पर निर्देशित किया जाएगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना भर्ती शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network