Tuesday 17th of September 2024

India Post Recruitment 2024: GDS पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि आज, 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 05th 2024 04:11 PM  |  Updated: August 05th 2024 04:11 PM

India Post Recruitment 2024: GDS पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि आज, 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

ब्यूरोः अगर आप भी हैं 10वीं पास तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का ये शानदार मौका है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने GDS (ग्रामीण डाक सेवक) के लिए 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर अप्लाई करने की आज यानी 5 अगस्त को अंतिम तिथि है। उम्मीदवार रात 11ः59 बजे से पहले इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 15 जुलाई से आवेदन भरने शुरू हुए थे। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने देश भर के 23 राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानें GDS के पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में...

इस वेबसाइट पर करें APPLY

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 44,228 पदों को भरा जाएगा। GDS आवेदन प्रक्रिया भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर शुरू हो चुकी है। 

आयु सीमा

इंडिया पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, SC/ST के साथ अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदावरों के आयु सीमा में छूट दी जाएगी।  

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों का इंग्लिश और मैथ्स विषय के साथ कक्षा 10वीं में पास होना जरूरी है। इसका चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। और वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छुट प्रदान की गई है।

इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। 
  • फिर आवेदक को अपना पंजीकरण कराना पड़ेगा।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • इसके बाद आवेदक को फॉर्म को सबमिट करें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य में काम आने के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network