ब्यूरोः अगर आप भी हैं 10वीं पास तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का ये शानदार मौका है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने GDS (ग्रामीण डाक सेवक) के लिए 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर उम्मीदवार 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 15 जुलाई से आवेदन भरने शुरू हो गए हैं। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने देश भर के 23 राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानें GDS के पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में...
इस वेबसाइट पर करें APPLY
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 44,228 पदों को भरा जाएगा। GDS आवेदन प्रक्रिया भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर शुरू हो चुकी है।
आयु सीमा
इंडिया पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, SC/ST के साथ अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदावरों के आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का इंग्लिश और मैथ्स विषय के साथ कक्षा 10वीं में पास होना जरूरी है। इसका चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। और वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छुट प्रदान की गई है।
इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो