Thursday 19th of September 2024

कल से शुरू होगी हरियाणा ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें APPLY

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 15th 2024 05:28 PM  |  Updated: September 15th 2024 05:28 PM

कल से शुरू होगी हरियाणा ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें APPLY

ब्यूरोः हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की रजिस्ट्रेशन 16 सिंतबर से शुरू हो जाएगी। घोषणा के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। परीक्षा के लिए 

हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा के लिए 100 रुपये प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होंगे। 

हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा 2024: आवेदन शुल्क

कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1200 रुपये होगा। इसके साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1250 रुपये रुपये होगा।

हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • 'ओपन स्कूल रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network