Sunday 24th of November 2024

CISF Recruitment 2024: CISF में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, हर महीने मिलेगी 69000 सैलरी

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  August 31st 2024 01:16 PM  |  Updated: August 31st 2024 01:17 PM

CISF Recruitment 2024: CISF में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, हर महीने मिलेगी 69000 सैलरी

ब्यूरो: 12वीं पास के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। CISF ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है, जिसमें 12 वीं पास अप्लाई कर सकते हैं। CISF यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्य तौर पर देश के भीतर स्थित सरकारी भवनों की रक्षा करने का काम करता है। जैसे दिल्ली मैट्रो, सरकारी कार्यालय आदि। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज यानि 31 अगस्त से शुरु हो गए हैं। इसके लिए आपको केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट  cisf.gov.in पर जाना होगा। अगर सारी प्रक्रियाओं से गुजरने का बाद आपका सेलेक्शन इन पदों के लिए होता है तो सैलरी के साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेगी।

पदों की विस्तार से जानकारी

  • अप्लाई करने की शुरुआत- 31 अगस्त, 2024 से
  • अप्लाई करने की लास्ट डेट - 30 सितंबर, 2024 तक
  • पदों की कुल संख्या -  कुल 1130 पद
  • चयन के बाद सैलरी - प्रति माह 21700 रुपये से 69100 रुपये के बीच

जो भी उम्मीदवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इन पदों पर अप्लाई करने करने वाले हैं वो 30 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करते समय सबसे पहले दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान देकर पढ़ें, ताकि किसी भी प्रकार की गलती फॉर्म भरने के दौरान न हो।

कौन भर सकता है आवेदन फॉर्म

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार वे जिन्होंने साइंस विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो, वे सभी इसके लिए योग्य होंगे। 

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है। साथ ही अन्य श्रेणियों के लिए अधिकतम आयुसीमा छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरस कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा, जबकि इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), या भूतपूर्व सैनिक (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन से पहले देने होंगे ये एग्जान

  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)
  • OMR/कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड के तहत लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट (DME/RME)
PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network