Sunday 24th of November 2024

CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल के रिजल्ट जारी,सितंबर सेशन के एग्जाम की तारीखों का भी ऐलान

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 11th 2024 02:07 PM  |  Updated: July 11th 2024 02:07 PM

CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल के रिजल्ट जारी,सितंबर सेशन के एग्जाम की तारीखों का भी ऐलान

ब्यूरो:  द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ICAI ने ऑफिशीयल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी होने की सूचना दी। सीए फाइनल की परीक्षा में दिल्‍ली के शिवम मिश्रा ने 500 में से 480 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान दिल्‍ली की वर्षा अरोड़ा ने हासिल किया है। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में भिवाडी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र को सीए इंटरीमडिएट की परीक्षा में 526 अंक मिले हैं। 

रिजल्ट कैसे चेक करें

सबसे पहले आईसीएआई की वेबसाइट icai.org में जाकर होम पेज पर रिजल्ट्स टैब पर क्लिक करें। या फिर आप आईसीएआई रिजल्ट वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

आईसीएआई रिजल्ट वेबसाइट पर मेन पेज पर ही सीए इंटर रिजल्ट मई 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट मई 2024 के दो लिंक दिखाई देंगे। आपको जो रिजल्ट देखना हैं उस पर क्लिक करें।

फिर जो पेज खुलेगा वहां आप अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें।

आपका ICAI Scorecard स्क्रीन आ जायेगा। उसे डाउनलोड कर लें।

3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दिया था एग्जाम

सीए की मई में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 में कुल 1 लाख 17 हजार 764 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से केवल 31 हजार 978 अभ्‍यर्थी ही पास हुए। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा में 71 हजार 145 परीक्षार्थी शामिल हुए इनमें से 13008 परीक्षार्थी सफल हो पाए। सीए फाइनल परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 की परीक्षा 74 हजार 887 अभ्यर्थियों ने दी थी जिसमें से केवल 20 हजार 479 उम्‍मीदवार ही परीक्षा में पास हुए। ग्रुप 2 की परीक्षा में 58 हजार 891 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें सिर्फ 21 हजार 408 उम्मीदवार ही पास हो पाए।

सितंबर सेशन के एग्जाम की तारीखों का एलान

आईसीएआई की तरफ से सितंबर सेशन के एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। नोटिस के अनुसार सीए फाउंडेशन एग्जाम 13, 15, 18 और 20 सितंबर को होना है। जबकि सीए इंटर ग्रुप 1 के लिए एग्जाम 12, 14 और 17 सितंबर 2024 को व ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर एग्जाम होना है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network