Thursday 21st of November 2024

BTEUP Result 2024 हुआ जारी, 284 छात्रों का रोका रिजल्ट, यहां देखें टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 03rd 2024 04:05 PM  |  Updated: October 03rd 2024 04:23 PM

BTEUP Result 2024 हुआ जारी, 284 छात्रों का रोका रिजल्ट, यहां देखें टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक

ब्यूरो:  BTEUP Scrutiny Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने दिसंबर 2023 में आयोजित हुइ ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए BTEUP परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जा सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

परीक्षा के टॉपर्स

सेमेस्टर परीक्षा में कुल 60.06 छात्र ही पास हुए, जबकि वार्षिक परीक्षा में 41.24 छात्र ही पास हुए। सेमेस्टर परीक्षा जून 2024 में सावित्री बाईफुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं वाराणसी के आकाश मौर्या ने 85.74 प्रतिशत मार्क्स के साथ दूसरा और अजय कुमार ने 84.95 मार्क्स के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वार्षिक परीक्षा में फिरोजाबाद की इकरा खान ने 82.96 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रयागराज की अंजली यादव ने दूसरा और उन्नाव की मरियम फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परिषद ने मेरिट लिस्ट में टॉप 10 रैंकर्स को मेडल और नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

परीक्षा परिणाम से संतुष्ट न होने पर क्या करें?

यदि छात्र अपने BTEUP 2024 परीक्षा के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से परीक्षक को उत्तर पुस्तिका को फिर से जांचने की अनुमति देती है, जिससे मार्क्स में सुधार हो सकता है। 

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं 

2 अब "परिणाम" सेक्शन पर जाएं

3 जो विंडो खुली है, उसमें पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रकार चुनें 

4 यहां अपना नामांकन नंबर और जन्म तिथि डालें

5 अपना परिणाम देखने के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें

6 भविष्य के लिए परिणाम का प्रिंट लेकर रख लें

280 से ज्यादा छात्रों का परिणाम रोका गया

परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के कारण 284 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है। इन सभी छात्रों का रिजल्ट यूएफएम केस के तहत रोका गया है। साथ ही आंसर शीट में मोबाइल नंबर लिखने वाले छात्रों को जीरों मार्क्स दिये गये हैं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network