Saturday 23rd of November 2024

1 August Rule Change: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जल्द से जल्द निपटा लें अपना काम

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 30th 2024 06:19 PM  |  Updated: July 30th 2024 06:19 PM

1 August Rule Change: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, जल्द से जल्द निपटा लें अपना काम

ब्यूरो: जुलाई खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। इसके बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की पहली तारीख से कई नियम बदल जाते हैं, जिसका सीधा असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ता है। 1 अगस्त 2024 से कई नियम भी बदल रहे हैं। आइए जानते हैं 1 अगस्त 2024 से क्या नियम बदल रहे हैं...

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को अपडेट की जाती हैं। बदलाव 1 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे देखे जा सकेंगे। पिछले महीने सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। माना जा रहा है कि अगस्त महीने में भी सिलेंडर के दाम कम होंगे।

एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड महंगा हो जाएगा

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको लेनदेन शुल्क देना होगा। अगर आप यह पेमेंट किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए करते हैं तो ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी टैक्स लगेगा।

किराये पर शुल्क में वृद्धि

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप क्रीड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज या किसी अन्य ऐप के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपसे शुल्क लिया जाएगा। 1 अगस्त से अगर आप क्रीड, पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज या किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं, तो आपसे उस लेनदेन पर 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। इसकी प्रति ट्रांजैक्शन सीमा 3000 रुपये तक सीमित है।

उपयोगिता बिलों पर नए नियम

नए नियम बिजली, पानी, गैस आदि बिलों के भुगतान पर भी लागू होंगे। 50,000 रुपये से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर पूरी राशि पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3,000 रुपये तक सीमित होगा।

अगस्त में बैंकों की छुट्टियां

अगस्त में बैंकों की कुल 14 छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। आरबीआई ने अगले महीने की बैंक छुट्टियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network