Tuesday 17th of September 2024

इस राज्य में SBI और PNB से लेनदेन करने पर लगी रोक, जानिए इसकी वजह

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 14th 2024 05:21 PM  |  Updated: August 14th 2024 05:21 PM

इस राज्य में SBI और PNB से लेनदेन करने पर लगी रोक, जानिए इसकी वजह

ब्यूरोः कर्नाटक सरकार ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से सभी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं। इस फैसले के तहत राज्य के विभागों को भी इन बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमा राशि निकालने का निर्देश दिया गया है। कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन दोनों बैंकों में कोई भी जमा या निवेश नहीं किया जाना चाहिए।

ये है मामला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में वित्त विभाग के सचिव जाफर की ओर से जारी अधिसूचना इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आई है। सरकार ने सख्ती से कहा है कि दुरुपयोग के बारे में कई चेतावनियों के बावजूद, एसबीआई और पीएनबी ने अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों द्वारा तुरंत भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक खाते को बंद कर देना चाहिए  

एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक

गौरतलब है कि सरकारी विभागों के ज्यादातर वित्तीय कामकाज इन्हीं दोनों बैंकों से होते थे। दरअसल, एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसका बाजार पूंजीकरण 7.17 लाख करोड़ रुपये है। जबकि पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसका बाजार मूल्य 1.25 लाख करोड़ रुपये है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network