T20 World Cup: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर

By  Rahul Rana June 25th 2024 11:58 AM -- Updated: June 25th 2024 12:25 PM

ब्यूरो: अफगानिस्तान की टीम ने 8 रनों से बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हाल ही में हुए मैच में बांग्लादेश अपनी हार लेकर टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुका है और वहीं अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया का पत्ता भी कट गया है। 

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जो उनके लिए काफी भारी पड़ सकता था। बांग्लादेश को केवल 115 रनों का टारगेट मिला था तब भी वह दिए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

अफगानिस्तान परफॉर्मेंस 

अगर बात करें मैच की तो टीम अफगानिस्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं  कर रही थी लेकिन बारिश ने उनका काफी साथ दिया। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाए तो वहीं इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिये 29 गेंद खेलीं थी, जिसकी वजह से अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में केवल 115 रन ही बना पई।  अफगानिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की जिसका नुकसान बाकी की टीम को उठाना पड़ा। अजमतुल्लाह जजई 10 रन और उनके बाद गुरबाज 43 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने अपने नाम 1-1 विकेट किए थे।

बांग्लादेश परफॉर्मेंस

अब बात करें टीम बांग्लादेश के परफॉर्मेंस की तो उनकी परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं थी। रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने शुरुवात में काफी खराब खेलना शुरू कर दिया था जिसके चलते अफगानिस्तान के कप्तान, राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर लिए थे। जहां तंजीद हसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए तो वहीं नजमुल शान्तो ने 5 और शाकिब अल हसन शून्य पर चलते बने। इसके बाद बारिश के कारण खेल रुका और फिर से शुरू होते ही बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार आउट हो गए। खराब मौसम के चलते बांग्लादेश को 19 ओवरों में 114 रन का टारगेट मिला जिसे वह पूरा नही कर पाए। इसी के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में नाम दर्ज करा लिया और अब सुपर 8 के मैच समाप्त हो गए हैं और अब सेमीफाइनल की चारों टीमें निर्धारित हो गई हैं। 

संबंधित खबरें