T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, AUS के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज की पहली जीत
ब्यूरो: सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है। राशिद खान की कप्टानी वाली टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हराया है। अफगानिस्तान की टीम ने कंगारुओं को 21 रन से मात दे दी। टी20 वर्ल्ड कप का 48वां मुकाबला 23 जून को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अर्नोस वेले मैदान में खेला गया।
टॉस हारकर की पहले बल्लेबाजी
अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 148 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए गुरबाज एक बार फिर लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए 49 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकि बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
नईब ने बाजी पलटी
अफगानिस्तान के इस जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। लेकिन गुलबदीन नैब इस मैच में पासा पलट दिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवर की गेंदबाजी की और 20 रन देकर सबसे ज्यादा 4 सफलता प्राप्त की। नईब ने कुल 4 विकेट झटके, लेकिन मैक्सवेल का विकेट लेने से मैच ही पलट गया। कंगारू टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है।
अब ग्रुप-1 का समीकरण काफी दिलचस्प
अफगानिस्तान की जीत के बाद ग्रुप-1 का समीकरण काफी दिलचस्प हो गया है। भारत दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है। अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। अगर उस मैच में ऑस्ट्रेलिया हारता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए बेहतरीन मौका रहेगा। वह बांग्लादेश को हरा देगा तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएगा। भारत का भी सेमीफाइनल का टिकट अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुआ है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी।