Ravindra Jadeja Joined BJP: भाजपा में शामिल हुए रवींद्र जडेजा, पत्नी रीवाबा ने शेयर किए फोटो

By  Deepak Kumar September 5th 2024 05:02 PM -- Updated: September 5th 2024 05:21 PM
ब्यूरोः भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने चल रहे अभियान के दौरान प्राथमिक सदस्यता लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा भी भाजपा की सदस्य हैं और गुजरात की जामनगर सीट से पार्टी विधायक हैं।


जडेजा के भाजपा में शामिल होने की जानकारी रीवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने अपने और रवींद्र जडेजा के सदस्यता कार्ड शेयर किए। इस बीच, रीवाबा ने मीडिया से भी बात की और कहा कि मैंने अपने घर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है।

गौरतलब है कि रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और उन्हें पार्टी ने 2022 में जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर को हराकर सीट जीती थी। उनके चुनाव प्रचार के दौरान रवींद्र जडेजा भी उनके पक्ष में प्रचार करते नजर आए।

संबंधित खबरें