Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, भगवंत सरकार ने बढ़ाया VAT

By  Deepak Kumar September 5th 2024 01:43 PM -- Updated: September 5th 2024 03:25 PM

ब्यूरोः पंजाब के लोग महंगाई का बोझ बढ़ गया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। आज यानी गुरुवार को हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये और डीजल से 392 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ डालने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे आने वाला पैसा पंजाब के विकास पर खर्च किया जाएगा।

इसके अलावा वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपये प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह दोहरी सब्सिडी थी। सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि, हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी रहेगी।

संबंधित खबरें