पगड़ी-कड़ा वाले बयान पर बोले राहुल गांधी, मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही BJP
ब्यूरोः अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिखों पर बयान दिया था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। यह सिर्फ सिखों को लेकर नहीं, बल्कि सभी धर्मों को लेकर है। वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आलोचना की थी और नेता प्रतिपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि भाजपा अमेरिका में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है। आगे उन्होंने लिखा कि मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ ग़लत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए, जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?
गांधी ने लिखा कि हमेशा की तरह भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूँगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।