Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा आज के लिए स्थगित

By  Deepak Kumar July 7th 2024 12:00 PM

ब्यूरोः उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश में चेतावनी जारी की है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल मंडल के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते चार धाम यात्रा कल के लिए स्थगित कर दी गई है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा आज राज्य के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से भारी बारिश के कारण संभावित आपदाओं के मद्देनजर सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में आपदा के सम्बन्ध में जैसे ही कोई सूचना आए, उस पर तुरन्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित खबरें