Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में 14 लोगों की मौत, सीएम धामी ने घायलों से की मुलाकात

By  Deepak Kumar June 16th 2024 11:00 AM

ब्यूरोः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को 26 यात्रियों को ले जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार को टेम्पो गहरी खाई में गिर गया। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग जा रही थी, तभी यह 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला यात्रा पर आए 26 यात्रियों को ले जा रहा उक्त वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

सीएम धामी ने घायलों से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल हुए लोगों से एम्स ऋषिकेश में मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार रुपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।


संबंधित खबरें