NEET Row: NTA को SC की फटकार, कहा- 0.001 फीसदी भी लापरवाही हो तो निपटा जाए
ब्यूरोः NEET परीक्षा विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को कड़ी चेतावनी दी है। दरहसल लगभग 20 हजार छात्रों का प्रतिनिधत्व करने वाले नितिन विजय ने NEET परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया। नितिन ने याचिका के माध्यम से कथित पेपर लीक मामले पर करवाई करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। 2 जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर परीक्षा में 0.001 प्रतिशत लापरवाही हुई है तो उसे भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतों पर जवाब दिया।
NTA को नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा रद्द करने की मांग वाली अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए NTA को नोटिस जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा कि भले ही 0.01 प्रतिशत लापरवाही हुई हो लेकिन हम उससे सख्ती से निपटेंगे। कोर्ट ने परीक्षा की तैयारी में छात्रों के प्रयासों को स्वीकार किया। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवी भट्टी ने आज की कार्यवाही की अध्यक्षता की थी। 2 जजों की बेंच ने 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए दोनो याचिकाओं को पिछली याचिका के साथ जोड़ दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने NTA को छात्रों की शिकायत नजरअंदाज न करने और परीक्षा के दौरान हुई गलती को सुधारने का निर्देश दिया है।
'AAP' का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने NEET परीक्षा विवाद पर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन का एलान किया है। AAP के सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 19 जून को आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
राजस्थान हाई कोर्ट NEET परीक्षा संबंधित याचिका को सुनेगा
राजस्थान हाई कोर्ट भी आज NEET से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करेगा। NEET अभ्यार्थी तनुजा यादव ने याचिका दायर कर दावा किया है कि उन्हें परीक्षा में प्रश्न पत्र 30 मिनट देरी से मिला था और पेपर पूरा करने के लिए उन्हें प्रयाप्त समय भी नहीं दिया गया। इसके अलावा उन्हें कोई ग्रेस मार्क्स भी नही दिए गए।