सिक्किम में भूस्खलन होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 1225 पर्यटकों को निकाला सुरक्षित
ब्यूरो: सिक्किम में भूस्खलन होने के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है। इसी के चलते सिक्किम प्रशासन ने मंगन जिले के लाचुंग और आस-पास के इलाकों से 1,225 पर्यटकों को निकाला। पिछले सप्ताह भूस्खलन और बारिश की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रशासन ने सोमवार को 64 पर्यटकों को बचाया
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) विष्णु लामा ने बताया कि बुधवार को बचाव कार्य जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि सैकड़ों पर्यटक वहां हैं। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर 6 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं। प्रशासन ने सोमवार को 64 पर्यटकों को बचाया था और उन्हें सुरक्षित रूप से जिला मुख्यालय मंगन पहुंचाया था।
1225 पर्यटकों को सुरक्षित निकालाः लामा
लामा ने बताया कि हमने लाचुंग और आस-पास के इलाकों से कुल 1225 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला है और उन्हें आज सड़क मार्ग से मंगन शहर पहुंचाया है। मंगन जिला गुरुडोंगमार झील और युंथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सतर्क रहने और शेष पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने तथा किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। जिला मजिस्ट्रेट हेम कुमार छेत्री खुद फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के काम की निगरानी कर रहे हैं।