Rajasthan Accident: भरतपुर में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, कई घायल

By  Deepak Kumar June 15th 2024 02:03 PM

ब्यूरोः राजस्थान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, भरतपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

ट्रक से टकराई राजस्थान रोडवेज की बस

जानकारी के अनुसार आज यानी शनिवार सुबह करीब आठ बजे सेवर भरतपुर रोड पर सरसों अनुसंधान केंद्र चौराहे पर राजस्थान रोडवेज की बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के बाद बस सवारियों में चीक-पुकार मच गई। बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ में पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में किया जा रहा है। पुलिस उपनिरीक्षक के मुताबिक इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः ASI

इस हादसे के लेकर ASI अमरचंद ने बताया कि भरतपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।  


संबंधित खबरें