Nepal New PM: के.पी. शर्मा ओली चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने दी बधाई

By  Deepak Kumar July 15th 2024 12:23 PM

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेपाल की सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष  के.पी. शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। बता दें के.पी. शर्मा ओली चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

ओली को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर के.पी. शर्मा ओली को बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

ओली का शपथ ग्रहण समारोह आज

ओली का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में हुआ। बता दें रविवार शाम को केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री के रूप में अपना चौथा कार्यकाल हासिल करने के बाद बालकोट स्थित अपने आवास के बाहर समर्थकों की उत्साही भीड़ का स्वागत किया। उनकी नियुक्ति तब हुई जब निवर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार को सदन में बहुमत परीक्षण के दौरान प्रतिनिधि सभा का विश्वास हासिल करने में विफल रहे। इसके बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) को लागू करते हुए राजनीतिक दलों को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76-2 के तहत नेपाल की सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष ओली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। 

संबंधित खबरें