Jammu And Kashmir: श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, 3 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar September 2nd 2024 03:25 PM -- Updated: September 2nd 2024 04:06 PM

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर भूस्खलन हुआ, जिसमें 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया।  

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन भवन से 3 किलोमीटर आगे पंची के पास दोपहर करीब 2.35 बजे हुआ और ऊपर बने लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस भूस्खलन में 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और कईयों के फंसे होने की आशंका है। 


इस घटना पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें 2022 में नए साल के दिन मंदिर में भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए।

संबंधित खबरें