NEET UG 2024: SC में अहम सुनवाई, 23 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर, फिर होगी नीट परीक्षा?
ब्यूरोः आज देश की सर्वोच्च अदालत नीट परीक्षा के फिर से आयोजन की मांग वाली 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। परिक्षा के दोबारा आयोजन कराने पर केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा कराने की जरुरत नहीं है। जबकि पेपर लीक मामले पर NTA की तरफ से कहा गया था कि पूरे देश में पेपर लीक नहीं हुआ है इसलिए पूरे देश का पेपर रद्द नहीं करना चाहिए।
इससे पहले 11 जुलाई को हुई थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को इस मामले की सुनवाई हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से वायरल टेलीग्राम वीडियो को फेक बताया गया था। केंद्र सरकार ने सुर्पीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया था कि IIT मद्रास के डाटा एनालिटिक्स में कोई बड़ी गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है। आज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर 23 लाख से भी अधिक अभ्यार्थियों की नजर है। दायर की गई याचिकाओं में टॉपर्स की संख्या, ग्रेस मार्क्स, कट-ऑफ पर सवाल और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की गई है।
शुरू नहीं हो पाई है काउंसलिंग
बता दें कि मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश के लिए 23 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 13 लाख से अधिक छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इनके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की तरफ से काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित होनी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाओं पर सुनवाई के चलते फिलहाल काउंसलिंग की प्रक्रिया रूकी हुई है।