बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस आज लेंगे शपथ, 15 लोगों के साथ बनेगी अंतरिम सरकार

By  Rahul Rana August 8th 2024 11:28 AM

ब्यूरो: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हफ्तों के हिंसक विरोध के बाद 5 अगस्त, 2024 को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। फिलहाल शेख हसीना भारत में ही हैं और ब्रिटेन या फिनलैंड से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहीं हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के तुरंत बाद ही सेना प्रमुख जनरल वकार-उस-जमां ने अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की। तीन दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज बांग्लादेश को एक अंतरिम सरकार मिलने जा रही है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज रात नई सरकार का गठन किया जाएगा।

सालों बाद बांग्लादेश को मिलेगी नई सरकार

लगभग दो दशक के बाद आज रात मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। आज रात नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस शपथ लेंगे। यूनुस ने सरकार गठन से पहले प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बधाई देते हुए जीत की बधाई दी। यूनुस ने कहा कि ‘हम इस जीत का बेहतरीन उपयोग करेंगे। अपनी गलतियों की वजह से जीत को अपने हाथ से नहीं फिसलने देंगे।’यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहकर देश के पुनर्निर्माण की तैयारी करें।

15 सदस्यों के साथ गठन की जाएगी सरकार 

बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने जानकारी दी कि अंतरिम सरकार में लगभग 15 सदस्य होंगे। फिलहाल सरकार में सेना की भूमिका और अन्य विभागों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि यूनुस महत्वपूर्ण विदेशी मामलों के विभागों को संभाल सकते हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि हालातों का जायजा लिया गया है, कोशिश की जा रही है कि जल्द ही सभी चीजों पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। 

खालिदा जिया ने छात्रों को दी बधाई

वहीं नजरबंदी से रिहा की गई बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया ने बुधवार को ढाका में एक विशाल रैली को संबोधित किया। बेगम खालिदा ने कहा है कि नामुमकिन को मुमकिन बनाने के लिए छात्रों व जनता का बहुत शुक्रिया। खालिदा ने लोगों से कहा कि अब हिंसा को बंद करके, बदला नहीं बल्कि प्यार और शांति से देश का पुनर्निर्माण करें। युवा अपने सपने को पूरा करें और लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाने में मदद करें।

संबंधित खबरें