Modi Government 3.0: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये मार्ग रहेंगे बंद
ब्यूरोः आज यानी रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे चरण के शपथ ग्रहण समारोह है। इस समारोह को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक एडवाइजरी की है, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए किए गए विशेष यातायात प्रबंधों का पालन करने के लिए सचेत किया गया है।
इसको लेकर डीसीपी यातायात प्रशांत गौतम ने कहा कि हमने पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। लगभग 1100 यातायात कर्मचारियों को तैनात किया गया है और शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके तहत राजधानी के कुछ मार्ग दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बंद रहेंगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी में मार्ग निर्देश
सड़कें बंद
- संसद मार्ग- राजाजी मार्ग
- नॉर्थ एवेन्यू रोड- कृष्ण मेनन मार्ग
- साउथ एवेन्यू रोड- तालकटोरा रोड
- कुशक रोड- पं. पंत मार्ग
डायवर्सन पॉइंट्स
- पटेल चौक- राउंडअबाउट पटेल चौक
- रेल भवन- राउंडअबाउट कृषि भवन
- राउंडअबाउट गुरुद्वारा रकाब गंज- राउंडअबाउट सुनहरी बाग
- गोले डाकखाना- राउंडअबाउट गोले मेथी
- राउंडअबाउट आरएमएल- राउंडअबाउट जीकेपीओ
- राउंडअबाउट जीपीओ- राउंडअबाउट तीन मूर्ति
इन मार्गों से बचें
- संसद मार्ग- पंडित पंत मार्ग
- इम्तियाज खान मार्ग- राजाजी मार्ग
- गुरुद्वारा रकाब गंज रोड- त्यागराज मार्ग
- रफी अहमद किदवई मार्ग- अकबर रोड