टीवी चैनलों की लाइव कवरेज पर MIB सख्त! न हो आतंक विरोधी ऑपरेशन का लाइव प्रसारण

By  Deepak Kumar June 13th 2024 04:59 PM

ब्यूरोः भारत सरकार ने टीवी समाचार चैनलों को सुरक्षा बलों के द्वारा किए जाने वाले आतंक विरोधी अभियानों के लाइव प्रसारण के खिलाफ चेतावनी दी है। यह चेतावनी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) की तरफ से जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में हुऐ आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा किए गए ऑपरेशन की कवरेज के संबंध में आई है। 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुऐ कहा कि जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में 11 और 12 जून को जो आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे थे। उस दौरान कुछ समाचार टीवी चैनलों के द्वारा इन अभियानों की व्यापक कवरेज की जा रही थी। मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी में ऐसी कवरेज को रोकने के लिए कहा है क्योंकि यह नियमों के विरुद्ध है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संशोधित केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 2021 का हवाला देते हुए कहा कि केबल सेवा के द्वारा किसी भी ऐसे प्रोग्राम की लाइव कवरेज नही की जाएगी, जिसमें सुरक्षा बलों द्वारा आतंक विरोधी ऑपरेशन किया जा रहा हो। आतंक विरोधी ऑपरेशन की मीडिया कवरेज सिर्फ अधिकारी की प्रेस ब्रीफिंग तक सीमित हो। 

मंत्रालय ने अनुसार इस तरह की कवरेज केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम का उल्लंघन है और इसके तहत कार्यवाई की जाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनल को सलाह दी कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और निर्दोष लोगों की जान की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे आतंक विरोधी ऑपरेशनों का सीधा प्रसारण न करें।


संबंधित खबरें