Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर की दीवारों पर लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे, पुलिस ने की 2 FIR दर्ज

By  Deepak Kumar May 24th 2024 09:37 AM

ब्यूरोः दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर क्षेत्र में कई स्थानों पर दीवारों पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे मिले। इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दो एफआईआर दर्ज की गईं और जांच शुरू कर दी है। 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।


भगत सिंह छात्र एकता मंच (BSCEM) ने दीवारों पर लिखे एक ही रास्ता नक्सलबाड़ी जैसे नारों की जिम्मेदारी ली है। स्व-घोषित युवा संगठन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नारों की तस्वीरें पोस्ट कीं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह गश्त के दौरान उन्होंने इलाके में नारे लिखे हुए देखे। इस मामले पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि इस मामले को लेकर संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। 

इस बीच, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विस्फोट की धमकी भरे कॉल आए, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई थी। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस दमकल गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस धमकी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि जांच करने पर कॉल फर्जी निकली और चिंता की कोई बात नहीं है।

संबंधित खबरें