विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन के 3 डिब्बों में लगी आग, यात्रियों में मची दहशत

By  Deepak Kumar August 4th 2024 01:38 PM

ब्यूरोः रविवार को कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन के 3 कोच में भीषण आग लग गई। ये हादसा विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुआ। इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी।  

कोरबा एक्सप्रेस के एम1, बी7 और बी6 बोगियों (सभी एसी कोच) में आग लग गई। कुछ यात्रियों ने ट्रेन के बी7 कोच में धुआं देखा, उन्होंने तुरंत रेल अधिकारियों को सूचित किया और अधिकारी आग बुझाने के लिए दौड़े। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। बता दें ट्रेन को कोरबा से सुबह 6.30 बजे पहुंचने के बाद ट्रेन को सुबह 9:45 बजे डिपो के लिए रवाना होना था।

यात्रियों में दहशत

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई।


संबंधित खबरें