Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर

By  Deepak Kumar May 16th 2024 12:40 PM

ब्यूरोः बारामूला लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नियंत्रण रेखा (LOC) के दूसरी ओर घुसपैठ करने वाले 4 आतंकवादियों  को ढेर कर दिया है। इसके बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

कुपवाड़ा में 20 मई को होगा मतदान 

कुपवाड़ा का यह क्षेत्र, जहां 20 मई को मतदान होना है, बारामूला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद अनुमान है कि बारामूला और उत्तरी कश्मीर में भी अधिक मतदान देखने को मिल सकता है।

राज्य में हैं 6 संसदीय सीटें 

बारामूला जम्मू और कश्मीर में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। राज्य में छह संसदीय सीटें हैं। बारामूला सीट में 16 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिनमें करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, उरी, रफियाबाद, सोपोर, गुरेज, बांदीपोरा, सोनावारी, संग्रामा, बारामूला, गुलमर्ग और पट्टन शामिल हैं।


संबंधित खबरें