Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar April 16th 2024 12:45 PM

ब्यूरोः बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एक दुखद घटना सामने आई। दरअसल, आज सुबह जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई और कई लोग लापता हुए हैं। 


जानकारी के अनुसार श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को यात्रियों और स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक नाव झेलम नदी में डूब गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली और तीन बच्चे लापता हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।


इस मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि घटना वाली जगह गंदबल नौगाम इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ये जारी है। वहीं, आपदा प्रबंधन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और लापता लोगों को खोजा जा रहा है।


वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर के पास गंडाबल, बटवाड़ा में झेलम नदी पर एक नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए।


संबंधित खबरें