Jammu-Jodhpur Express को मिली बम की धमकी, पंजाब के कासू बेगू स्टेशन पर रोककर की चेकिंग

By  Deepak Kumar July 30th 2024 02:43 PM -- Updated: July 30th 2024 02:48 PM

ब्यूरोः जम्मू-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक्सप्रेस को पंजाब के फिरोजपुर में कासू बेगू स्टेशन पर अचानक रोक कर चेकिंग की गई। पुलिस ने यात्रियों को निकाला और सुरक्षित स्थान पर लेकर गए। बम की सूचना मिलने पर पंजाब पुलिस की 3 बम निरोधक दस्ते की टीमें और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय पुलिस को ट्रेन में संभावित विस्फोटक उपकरण के बारे में चेतावनी देने वाला फोन कॉल आने के बाद अलार्म बजा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन को कासू बेगू स्टेशन पर रोक दिया।


फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें जम्मू से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी के बारे में कॉल मिली। हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और फिलहाल गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचेंगी। एसएसपी ने कहा कि डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

झारखंड में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना

बता दें आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बारबांबू के पास सुबह 3:45 बजे हुई।  

संबंधित खबरें